सारण : आम आदमी पार्टी के महासचिव विभूति नारायण तिवारी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!!
पार्टी के वरीय नेताओं व इष्ट मित्रों ने दी जन्मदिन पर हार्दिक बधाई
रिपोर्ट: के. के. सिंह सेंगर/वीरेश सिंह, अम्बालिका न्यूज डेस्क,
छपरा (सारण): सारण जिला आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव व मांझी प्रखंड के नचाप गांव निवासी विभूति नारायण तिवारी को जन्मदिन की वर्षगांठ के अवसर पर माता-पिता सहित इष्ट मित्रों व सगे-संबंधियों ने हार्दिक बधाई व शुभ आशीर्वाद दिए हैं।
अपने जन्मदिन पर आप नेता श्री तिवारी ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया है।
एकमा बाजार के ऋद्घि-सिद्घि कॉम्प्लेक्स में आयोजित सादे समारोह में उनके मित्र मुकेश कुमार सिंह ने केक कटवाकर बधाई दी साथ ही मौजूद सभी मित्रों का मुंह मीठा कराया।
श्री तिवारी को बधाई व शुभाशीष देने वालों में संजीत कुमार ओझा बंटी, पत्रकार वीरेश सिंह, के. के. सिंह सेंगर आदि शामिल हैं।
अम्बालिका न्यूज परिवार की ओर से भी जन्मदिन की हार्दिक बधाइयाँ!!

विज्ञापन