हार्ट अटैक से सीआरपीएफ जवान की मौत, परिजनों में मची चिख-पुकार
हार्ट अटैक से सीआरपीएफ जवान की मौत, परिजनों में मची चिख-पुकार
विधायक, एमएलसी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने जताई शोक संवेदना
रिपोर्ट: के. के. सिंह सेंगर/वीरेश सिंह, अम्बालिका न्यूज,
एकमा (सारण): एकमा पुलिस अंचल के दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरही पंचायत के सरयूपार गांव निवासी सीआरपीएफ जवान सुनील सिंह का हार्ट अटैक होने से रविवार की सुबह निधन हो गया।
वह सीआरपीएफ 84 बटालियन में तैनात थे। बीते पांच दिसंबर को जम्मू कश्मीर से छुट्टी लेकर अपने पैतृक गांव सरयूपार आए थे।
परिजनों ने बताया कि इसके पूर्व घर आने के दौरान भी राजधानी पटना पहुंचने पर उक्त सीआरपीएफ जवान की तबीयत खराब हुई थी। जहां से इलाज कराने के बाद वह अपने घर लौटे थे।
रविवार की अहले सुबह उक्त जवान का हार्ट अटैक होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एकमा में उपचार के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई। इसके बाद परिवार में चिख पुकार मच गई। वहीं शोकाकुल पत्नी पुष्पा देवी की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
उधर जानकारी पाकर मृतक सीआरपीएफ जवान के दरवाजे पर सरपंच भरत सिंह, भुनेश्वर सिंह, सत्यनारायण सिंह, वीरेश सिंह, विजय सिंह आदि सैकड़ों लोगों ने पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देकर दु:ख व्यक्त किया।
मृतक सीआरपीएफ जवान सुनील सिंह (45) मांझी प्रखंड के सरयूपार गांव के महेश सिंह का पुत्र था। वह जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था। परिजनों ने बताया कि वह अवकाश लेकर घर आने से पहले बीते पांच दिसम्बर को पटना में फ्लाइट से उतरे के बाद पटना के एक अस्पताल में जाकर अपना इलाज करा कर अपने घर चले आए थे। बीमारी की एवाएं भी चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ले रहे थे। रविवार की सुबह लगभग चार बजे सीने में दर्द शुरू हो गया। परिजनों द्वारा एकमा स्थित सीएचसी में उपचार हेतु लाया गया। डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों द्वारा छपरा ले जाने की तैयारी की जा रही थी। इस बीच हृदय गति रुकने से मौत हो गई।
जताई शोक संवेदना, सरकारी मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग:
सीआरपीएफ जवान की असामयिक निधन जानकारी पाकर विधान पार्षद डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव, एकमा विधायक श्रीकांत यादव, मांझी विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव, पूर्व विधायक मनोरंजन कुमार सिंह धूमल, ब्रजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ भवानी मुन्ना, लोजपा नेता कामेश्वर कुमार सिंह मुन्ना, भाजपा मांझी पश्चिमी मंडल के संयोजक मुकेश कुमार सिंह, भाजपा एकमा नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू, आप के जिला महामंत्री विभूति नारायण तिवारी, राजद के एकमा प्रखंड अध्यक्ष वकील यादव, अवधेश यादव, सुभाष यादव, सारण स्थानीय निकाय एमएलसी पद के भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन, समाजसेवी डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव, भाजपा नेता धर्मेंद्र समाज आदि ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को उचित सरकारी मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है।
2020-12-28