अभियान चलाकर 54 बिजली बिल बकायेदारों का हुआ विद्युत विच्छेदन
अभियान चलाकर 54 बिजली बिल बकायेदारों का हुआ विद्युत विच्छेदन
रसूलपुर फीडर में बिजली विच्छेदन अभियान आज
रिपोर्ट: के. के. सिंह सेंगर/वीरेश सिंह, अम्बालिका न्यूज,
एकमा (सारण): बिजली बिल बकाएदारों के विरुद्ध जिले भर में विभाग द्वारा कनेक्शन काटने का लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में ताजपुर फीडर में तैनात कार्यरत बिजली विभाग के कनीय अभियंता इन्द्रजीत सिंह के नेतृत्व में लाइनमैन ताराचंद राय, धर्मेंद्र कुमार, राजू ठाकुर, दीपक कुमार आदि बिजली कर्मियों के सहयोग से बिजली कन्नेक्शन काटने का अभियान चलाया गया। इस दौरान महम्मदपुर, गोड़ा, धुसहां, भाठा गांवों के 54 बिजली बिल बकाएदारों का बिजली कनेक्शन विच्छेदन किया गया। जेई श्री सिंह ने कहा कि तीन हजार से अधिक बिजली बिल के बकाएदारों के विरुद्ध यह अभियान चलाया गया।
रसूलपुर फीडर में बिजली विच्छेदन अभियान आज
एकमा। बिजली विभाग के जेई इन्द्रजीत सिंह ने बताया की विभाग बिजली बकाएदार उपभोगताओं के विरुद्ध सख्त है। विद्युत विच्छेदन हेतु अभियान दो-तीन माह तक जारी रहेगा। इससे बचने हेतु उपभोक्ता अपने बिल का समय से भुगतान करें। उन्होंने बताया कि सोमवार को रसूलपुर फीडर क्षेत्र से जुड़े बिजली बिल बकाएदारों के विद्युत विच्छेदन अभियान चलाया जाएगा।
2020-12-28