खेल: फुटबॉल मैच में कोलकाता ने मेघालय को एक गोल से हराया
अनुशासित रहना व टीम भावना मजबूत करना सिखाता है खेल: श्रीकांत यादव
रिपोर्ट : वीरेश सिंह/संजीव शर्मा/नीतेश कुमार सिंह, अम्बालिका न्यूज,
एकमा/मांझी (सारण): एकमा विधान सभा क्षेत्र के मांझी प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी इलाके में स्थित महम्मदपुर गांव के खेल के मैदान में न्यू प्रिंस क्लब महम्मदपुर के तत्वावधान में स्व. त्रिभुवन पाण्डेय की स्मृति में आयोजित एक दिवसीय अंतर्राज्यीय फुटबॉल मैच शुक्रवार को आयोजित हुआ। 
जिसमें कोलकाता व मेघालय के अलावा सारण के मांझी व सिवान के मिल्की मधवापुर के बीच मैच खेला गया।
इसके पहले मैच का उद्घाटन स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र उपाध्याय व मांझी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि लक्ष्मण मांझी द्वारा संयुक्त रुप से फीता काट कर किया गया। पहले मैच में सिवान के मिल्की मधवापुर की टीम ने मांझी की टीम को तीन गोल से हराया। जवाब में मांझी की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी।
इसके बाद अंतर्राज्यस्तरीय फुटबॉल मैच की शुरुआत हुई। जिसमें कोलकाता व मेघालय की टीमों के बीच मैच खेला गया। मुकाबले में कोलकाता की टीम ने एक गोल करके मेघालय की टीम को शिकस्त देकर शील्ड पर अपना कब्जा जमाया। वहीं मेघालय की टीम कोई भी गोल नहीं कर सकी।
इस अवसर पर मौजूद मुख्य अतिथि एकमा विधायक श्रीकांत यादव व विशिष्ट अतिथि नेशनल एथलीट विकास सिंह ने विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि राजद विधायक श्रीकांत यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न सिर्फ हमारे तन व मन को स्वस्थ रखता है। बल्कि अनुशासित रहना और टीम भावना को मजबूत करना सिखाता है। उन्होंने कहा कि खेल आपस में कई दिलों को जोड़ने का भी काम करता है। इससे शारिरिक व मानसिक विकास होता है।
इस मौके पर नारायण उपाध्याय, शम्भू जी प्रसाद, मुकेश सिंह, हसनैन अंसारी, जय प्रकाश महतो, रत्नेश पाण्डेय, सोहन सिंह विक्की सावन, नितेश कुमार सिंह, सुभाष यादव, अवधेश यादव, रविन्द्र सिंह, डॉ. अनिल यादव, पिंटू गुप्ता, ओमप्रकाश प्रसाद, जितेंद्र सिंह, सरोज मांझी, रामबाबू पाण्डेय, धीरज गुप्ता, प्रवीण पाण्डेय, आजाद यादव, राजू अंसारी, असरफ खान, रविरंजन पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, सुनील चौहान आदि अन्य लोग मौजूद रहे।
Edited by: KKS Sengar/B. K. Yadav