सीतापुर (यूपी): जिलाध्यक्ष हाजी मोहम्मद रिजवान ने राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का विस्तार किया
रिपोर्ट: के. के. सिंह सेंगर/रियासत अली सिद्दीकी/पंकज कश्यप, अम्बालिका न्यूज टीम,
सीतापुर (यूपी): सोमवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष हाजी मोहम्मद रिज़वान द्वारा संगठन का विस्तार किया गया। इसी क्रम में विकास वर्मा को सीतापुर सदर तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

इस मौके पर पदाधिकारी वक़ार अंसारी, युवा जिलाध्यक्ष सीतापुर, मोहम्मद इरफान, एसएम शुक्ला आदि मौजूद रहे। सभी ने श्री वर्मा के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।



विज्ञापन सह सादर आमंत्रण: