सारण: पत्रकार वीरेश सिंह की माता ने छठ व्रतियों व उनके परिजनों के बीच नारियल, मीठा, नींबू व साड़ी वितरण किया!!
रिपोर्ट: वीरेश सिंह, अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
छपरा/मांझी (सारण): गुरुवार की सुबह मांझी प्रखंड के गोबरही पंचायत के गोबरही टोला निवासी स्वर्गीय अर्जुन सिंह की पत्नी व पत्रकार वीरेश सिंह की माता विरंज सिंह द्वारा छठ व्रती महिला-पुरुषों व उनके परिजनों के बीच नारियल, मीठा, नींबू, नगदी, साड़ी आदि का वितरण किया गया।
उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि मैं प्रत्येक वर्ष छठ के मौके पर वितरण करती हूं।
इस अवसर पर अजय सिंह, सरपंच भरत सिंह, रीना देवी, कुंवरी देवी, पत्रकार वीरेश सिंह, किसान सलाहकार अरुण कुमार सिंह, शिव गौरव आदि अन्य लोग मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि चार दिवसीय लोक महापर्व छठ के अनुष्ठान के दूसरे दिन गुरुवार की शाम छठ व्रती श्रद्धालुओं की ओर से खरना करने के साथ ही 36 घंटे का सूर्य उपासना व छठी माता की पूजा का कठिन निर्जला उपवास का लोकपर्व छठ शुरु हो जाएगा।
(Edited by : K. K. Singh Sengar)

विज्ञापन सह सादर आमंत्रण: