सारण : आठ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ के लिए निकली भव्य कलश व शोभा यात्रा,
सारण : आठ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ के लिए निकली भव्य कलश व शोभा यात्रा,
रिपोर्ट : मनोज सिंह/वीरेश सिंह, अम्बालिका न्यूज टीम, मांझी/छपरा (सारण) : शनिवार को आकर्षक व भव्य कलश व शोभा यात्रा के साथ अलियासपुर बलराम मंदिर परिसर में आठ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ सह बलराम जयंती समारोह का श्री गणेश हो गया।
कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस बीच गाजे बाजे के बीच नृत्य करते युवक युवतियों की टोली आकर्षण का केन्द्र रही।
यज्ञ के संयोजक व मन्दिर के महंत श्री शंकर दास ने बताया कि यज्ञ में बिहार तथा यूपी के अनेक विद्वान प्रवाचक व सन्त पधार रहे हैं। रात्रि में रामलीला की भी प्रस्तुति की जाएगी। सात दिसम्बर को यज्ञ की पूर्णाहुति तथा भंडारा का आयोजन किया जाएगा।