एकमा में दो दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षणिक सेमिनार आज से, आयोजन की सभी तैयारियां पूरी,
रिपोर्ट : वीरेंद्र कुमार यादव/के. के. सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज,
एकमा (सारण) : बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षक प्रशिक्षण विषय को लेकर एकमा स्थित रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में दो दिवसीय शैक्षणिक सेमिनार की शुरुआत शनिवार से होगी। सेमिनार आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।

इसकी जानकारी देते हुए कॉलेज के सचिव ई. जय प्रकाश सिंह ने बताया कि सेमिनार शनिवार व रविवार को आयोजित होगा। सेमिनार में मुख्य अतिथि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के हिन्दी संकाय के डीन प्रो. आर. पी. शुक्ल होंगे।
इसके अलावा विशिष्ट अतिथि जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हरिकेश सिंह सिंह होंगे।

इस अवसर पर सेमिनार को जेपी विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के डीन प्रो. खगेन्द्र कुमार, अंग्रेजी विभाग के डॉ. उदय शंकर ओझा, प्रो. कुमार मोती, सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार, पटना ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ललित कुमार, भारतीय मनोविज्ञान संगठन के अध्यक्ष प्रो. तरणी, पटना विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान डॉ. मनोरंजन प्रसाद, डॉ. सरोज दुबे, डॉ. परमेंद्र रंजन, प्रो. गजेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, डॉ. सुधा बाला, डॉ. रंजीत तिवारी, डॉ. अजय कुमार, डॉ. आर. डी. सिंह, आर. पी. श्रीवास्तव आदि के अलावा कई अन्य शिक्षाविद भी संबोधित करेंगे।

Advt.