श्री श्री शैलेश गुरूजी सेवाश्रम द्वारा नौतन में1008 कम्बलों का हुआ वितरण, सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं : गुरु जी
– जीवन में दूसरों के काम आयें ऐसा सद्भाव सदैव रखें : श्री श्री शैलेश गुरूजी
रिपोर्ट : प्रो. ए. के. सिंह/संजय कुमार सिंह, अम्बालिका न्यूज,
एकमा (सारण) : श्री श्री शैलेश गुरूजी सेवाश्रम के तत्वावधान में 1008 कम्बल वितरण दान महायज्ञ समारोह के अंतर्गत एकमा प्रखण्ड के माने पंचायत के नौतन गाँव में गणतंत्र दिवस के अवसर पर गरीब, वृद्ध, असहाय, दिव्यांग व जरूरतमंद नर-नारियों के बीच कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोच्चारण व दीप जला कर किया गया।
इस अवसर पर ॐ ध्यान योग आध्यात्मिक साधना व श्रीश्री शैलेश गुरूजी सेवाश्रम के संस्थापक युवा राष्ट्र सन्त व आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री शैलेश गुरूजी ने अपने सम्बोधन सन्देश में कहा कि प्रत्येक मनुष्य में सेवा की भावना होनी चाहिए। यही उसका मानवीय गुण एवं धर्म हैं। इसीलिए तो कहा गया है कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि जीवन में दूसरों के काम आयें, ऐसा सद्भाव सदैव रखें।
इस कड़ाके की ठण्ड मौसम में अपनी शक्ति – सामर्थ के अनुसार ज्यादा से ज्यादा कम्बल का वितरण करें। मालूम हो कि 1008 कम्बल वितरण के अंतर्गत सिवान और सारण जिले के विभिन्न इलाको सहित गांवों व बाजारों, मंडलकारा और अस्पताल आदि में कंबल वितरण किया गया है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथिगणों को भगवा अंगवस्त्र (शाल) प्रदान करके (ओढ़ाकर) सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीश्री शैलेश गुरूजी के साथ शिक्षाविद् उमेश चन्द्र गिरि, शत्रुघ्न सिंह, पूर्व मुखिया व समाजसेवी अरबिंद सिंह, राजन सिंह, धनंजय सिंह, विकास कुमार पाठक, सुरेश प्रसाद, पंकज कुमार सिंह, संजीव कुमार, रणधीर सिंह, अंगद प्रसाद वार्ड सदस्य, अभिराम यादव, रामप्रवेश सिंह, रामेश्वर गिरि, शक्ति सिंह, पंकज कुमार, पायलट सिंह, संतोष शर्मा आदि काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advt.