जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अभाविप कार्यकर्त्ता कोलकाता के लिए रवाना
वीरेश सिंह, अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
छपरा (साारण) : कोलकाता में बांग्लादेशी घुसपैठ के विरोध व प्रदेश में NRC लागू करने की माँग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा आयोजित “चलो कोलकाता” विशाल छात्र रैली में शामिल होने के लिए अभाविप जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कार्यकर्त छपरा जंक्शन से रवाना हुए।
कार्यकर्त्ताओं के उत्साहवर्धन के लिए मौके पर अभाविप बिहार प्रान्त के प्रदेश अध्यक्ष प्रो• कुमार मोती, छपरा नगर अध्यक्ष प्रो• राजेश कुमार, अभाविप बिहार के पूर्व प्रदेश सह मंत्री चरण दास, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवलेश सिंह, सिद्धार्थ डिग्री महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य अवधेश कुमार, जदयू एस सी/एस टी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ईश्वर कुमार आदि मौजूूूद रहे।