गरीबों की हर संभव मदद करेगी रेड क्रेसेन्ट सोसायटी : शकील अहमद सिद्दीकी
– सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण
रिपोर्ट : कमल सिंह सेंगर/मोहित शुक्ला, अम्बालिका न्यूज,
सीतापुर/पिसावां (यूपी) : रेड क्रेसेन्ट सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद इलियास आज़मी के पुत्र शकील अहमद सिद्दीकी ने पिसावां ब्लॉक क्षेत्र के जलालनगर, सहुवापुर, माथन, बराहमउ सहित दर्जनों गाँवो का भ्रमण कर लोगों की जन समस्याओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी संस्था के द्वारा गरीब परिवारो को सर्दी से राहत दिलाने के लिए जल्द ही शिविर लगा कर के कंबल वितरण का कार्य किया जायेगा। साथ ही जो भी गरीब भाई बहन है। हम से अपनी परेशानी खुलकर साझा करें। हम उनकी हर सम्भव मदद करने का प्रयास करेंगे। हम जाति, धर्म से नहीं बल्कि हम लोग भाईचारे के नाम पर कार्य करते हैं। ताकि गरीब परिवारों को फायदा पहुंच सके। कुछ लाभ मिले ऐसा कार्य करने आया हूं। हमारी संस्था काफी समय से निरंतर पिसावां इलाके की सेवा करती आ रही है। ऐसे ही जनहित के कार्यो में हमारी संस्था हमेशा बढ़चढ़ के हिसा लेगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य असरफ हुसैन, शकील मियां, हनीफ़ अली, अनुज कुमार, रेहान खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।